Image Credit: iStock

नॉर्थ इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपीज़

Image Credit- iStock

नाश्ते में साउथ इंडियन डिश तो आपने बहुत बार चखी होगी. जानते हैं कुछ नॉर्थ इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपीज़ के बारे में.

आलू पूरी

आलू की सूखी या ग्रेवी वाली सब्ज़ी के साथ गर्मागर्म पूरियों का नाश्ता पूरे उत्तर भारत में फेमस है.

Image Credit- iStock

कचौड़ी जलेबी

नॉर्थ इंडिया में आलू की सब्जी, कचौड़ी और गर्मागर्म जलेबी को ब्रेकफास्ट में बड़े चाव के साथ खाया जाता है.

Video Credit: Getty

बेसन चीला

इसे बेसन और सूजी के मसालेदार घोल से बनाया जाता है. इसमें कई तरह की सब्जियां भी मिलाई जाती हैं. 

Image Credit- iStock

ब्रेड पकौड़ा 

यह उत्तर भारत के फेमस नाश्ते में से एक है. मसालेदार आलू से भरे ब्रेड पकौड़े को चटनी के साथ खाया जाता है.

Video Credit: Getty

छोले-भटूरे

इस फेमस स्ट्रीट फूड को नाश्ते के रूप में भी खाया जाता है.

Image Credit- iStock

आलू परांठा

पूरे उत्तर भारत में आलू परांठा खूब पसंद किया जाता है. इसे हरी चटनी, अचार, मक्खन या फिर दही के साथ खाया जाता है.

Video Credit: Getty

पनीर भुर्जी 

पनीर, प्याज़, टमाटर और हल्के मसालों के साथ बनने वाली इस डिश को आप रोटी, परांठा या ब्रेड के साथ भी खा सकते हैं.

Image Credit- iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock