Byline: Renu Chouhan
साउथ इंडियन स्पेशल पायसम ऐसे बनाएं घर पर
एलेनीर पायसम बनाना सिखा रहे हैं AIDU के शेफ, बता दें इसे बनाना वाकई काफी आसान है.
Image credit: Unsplash
Image credit: Unsplash
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए पानी और मलाई वाला 1 नारियल, कोकोनट मिल्क पाउडर (50gm), चीनी (स्वाद अनुसार) और अगर-अगर (2gm).
Image credit: Unsplash
सबसे पहले अगर-अगर को पानी में 10 मिनट के लिए भिगोकर रख दें.
Image credit: Unsplash
अब मलाई वाले नारियल को पानी और उसकी मलाई के साथ ही अच्छे से ब्लेंड करें.
Image credit: Unsplash
अब अलग बाउल में कोकोनट मिल्क पाउडर में पानी मिक्स करके, स्मूद वॉटरी टेक्स्चर में लिक्विड तैयार करें.
Image credit: Unsplash
अब सॉस पैन को गैस पर गर्म करें और इसमें कोकोनट मिक्स्चर और कोकोनट मिल्क डालें.
Image credit: Unsplash
अब इसमें स्वाद के अनुसार चीनी डालें और घुलने तक अच्छे से चलाएं.
Image credit: Unsplash
अब इसमें अगर-अगर मिक्स्चर डालें और पकाकर, ठंडा करें और फिर फ्रिज में चार घंटों के लिए रख दें.
Image credit: AIDU
अब इस ठंडा-ठंडा कोकोनट रबड़ी के साथ सर्व करें.
और देखें
तंदूरी ब्रॉकली की आसान रेसिपी, हेल्दी भी और टेस्टी भी
Click Here