चिकन विंग्स रेसिपी

Image Credit: istock

कितने लोगों के लिए : 2
तैयारी का समय : 20 मिनट
पकने का समय : 50 मिनट
कुल समय : 1 घंटा 10 मिनट
 कठिनाई : आसान 

Image Credit: Getty

मुंह में पानी ला देने वाले चिकन विंग्स दही और मसाले के साथ मैरीनेट कर तैयार किए जाते हैं. इन्हें परफेक्शन के साथ रोस्ट कर बार्बीक्यू सॉस के साथ सर्व किया जाता है.

Image Credit: Getty

सामग्री

चिकन विंग्स
 शिमला मिर्च
 टमाटर
प्याज
सूखी लाल मिर्च
जैतून का तेल
 हल्दी जीरा पाउडर
लाल मिर्च पाउडर 

Image Credit: istock

चिकन विंग्स में दही, मसाले, नमक, काली मिर्च और सारे मसाले डालकर इसे मैरीनेट होने के लिए एक तरफ रख दें.

STEP 1

तेल गर्म कर जीरा, लाल मिर्च, साबुत धनिया डालें. ब्राउन होने पर चिकन विंग्स डालें और उन्हें पकने दें.

STEP 2

इसमें प्याज़ और टमाटर डालकर भून लें.

STEP 3

अब पानी डालें और नींबू का रस भी डाल दें. अच्छी तरह पकने दें.

STEP 4

इसमें शिमला मिर्च डालें.

Step 5

लजीज चिकन विंग्स तैयार हैं. गर्मागर्म सर्व करें.

Step 6

और रेसिपीज़ के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock

food.ndtv.com/hindi