Delicious ब्रेकफास्ट रेसिपीज

Image Credit: Getty

हर रोज ब्रेकफास्ट में क्या बनाएं इस बात को लेकर हैं कन्फ्यूज़ तो इन 7 डिशेज को करें ट्राई.

Video Credit: Getty

दक्षिण भारत का यह पसंदीदा ब्रेकफास्ट बनाने में बहुत आसान है. इसमें मटर, गाजर और बीन्स जैसी कुछ सब्जियां डाल सकते हैं.

रवा उपमा

Image Credit: Getty

बेसन का चीला बनाने के लिए बहुत कम सामग्री की आवश्यकता होती है. यह मिनटों में तैयार  किया जा सकता है. 

बेसन का चीला

Image Credit: Getty

ब्रेड पोहा भी पोहा का ही एक रूप है, जिसमें ब्रेड के स्लाइस को मसाले में मिलाया जाता है.

ब्रेड पोहा

Video Credit: Getty

चावल में अलग अलग सब्जियां मिलाकर आप फ्राइड राइस तैयार कर सकते हैं.

फ्राइड राइस

Image Credit: Getty

मुंबई का यह प्रसिद्ध स्ट्रीट स्नैक है. इसमें टमाटर, प्याज, मैश किए हुए आलू को टोस्टेड ब्रेड स्लाइस के बीच रखा जाता है.

बॉम्बे टोस्ट

Image Credit: Getty

आमलेट बनाना सबसे आसान चीजों में से एक है, खासकर जब आपके पास समय की कमी हो.

मसाला आमलेट

Image Credit: Getty

पावभाजी में कई सारी सब्जियां मिलाई जाती है इसलिए ये सेहत के लिए फायदेमंद होती है.

पावभाजी

Image Credit: Getty

और स्‍टोरीज के लिए
क्लिक करें.

Video Credit: Getty

Click Here