Image Credit: iStock

दिवाली: घर पर आसानी से बनाएं ये मिठाइयां

घर की सफाई से लेकर पूजा तक, दीपावली पर ढेर सारा काम होता है. ऐसे में मिठाई बनाने के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता. 

Video Credit: Getty

आइए जानते हैं कुछ ऐसी मिठाई रेसिपीज़ के बारे में, जिसे आप कम समय में बेहद आसानी से बना सकते हैं.

Video Credit: Getty

इस पारंपरिक मिठाई को बनाना काफी आसान है. इसमें भूने खोये में ताजा नारियल और चाश्नी मिलाएं और बर्फी बनाएं.

नारियल की बर्फी

Image Credit: iStock

इसे बनाने के लिए काजू में दूध डालकर पेस्ट बनाएं. इसके बाद इसमें चीनी डालकर हल्की आंच पर पकाएं और इससे बर्फी बनाएं.

काजू कतली

Image Credit: iStock

यह गुझिया  का हेल्दी वर्जन है. इसमें गुड़ सोंठ की फिलिंग होती है, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाती है.

गुड़ सोंठ की गुझिया

Video Credit: Getty

बेसन, घी, ड्राई फ्रूट्स और शक्कर को मिलाकर आप इस लड्डू को आसानी से बना सकते हैं. 

बेसन का लड्डू

Video Credit: Getty

इसमें बेसन को घी में हल्की आंच पर अच्छी तरह भून लें. फिर चाश्नी डालकर पकाएं. ठंडा कर मनपसंद आकार में काट लें.

बेसन चक्की

Image Credit: iStock

इस डिश को आप झटपट बना सकते हैं. दूध को गाढ़ा करें, इसमें चीनी, क्रश किया हुआ ड्राईफ्रूट्स, केसर और इलायची मिलाएं.

रबड़ी

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें