Image Credit: iStock

दिवाली पार्टी के लिए स्वादिष्ट रेसिपीज़

दिवाली एक ऐसा त्योहार जब दोस्त और परिवार के लोग एक साथ जमा होते हैं. ऐसे में दिवाली लंच या डिनर पार्टी तो बनती है. 

Video Credit: Getty

आइए जानते हैं कुछ ऐसी स्वादिष्ट रेसिपीज़ के बारे में, जिसे इस बार आप अपने दिवाली पार्टी मेन्यू में शामिल कर सकते हैं.

Video Credit: Getty

पनीर की अलग रेसिपी ट्राई करना है तो इसे ट्राई करें. इसे उबले मेथी के पत्ते, पनीर, मसाले और क्रीम से बनाते हैं.

मेथी पनीर

Image Credit: iStock

इसमें अपने पसंद की कुछ सब्जियां,सोया चंक्स और मसाले डालकर आप एक बढ़िया बिरयानी तैयार कर सकते हैं. 

वेजिटेबल बिरयानी

Video Credit: Getty

इसमें उबले आलू, कॉर्नफ्लोर, पनीर, और मसाले से तैयार कोफ्ते को रिच क्रीमी ग्रेवी में डाला जाता है.

मलाई कोफ्ता 

Image Credit: iStock

इसमें उबली अरहर दाल और मसालों को भूनकर फिलिंग बनाते है. इसके बाद मैदे में दाल की फीलिंग भर फ्राई किया जाता है.

दाल कचौड़ी

Video Credit: Getty

साबुत उदड़ दाल में मसाले, टमाटर  और कसूरी मेथी डालकर इसे बनाया जाता है. इसे चावल या रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं.

दाल मक्खनी

Image Credit: iStock

इस स्वीट डिश में ब्रेड के टुकड़ों को घी में तलकर इसके ऊपर दूध और मेवों से तैयार की गई रबड़ी को डाला जाता है.

शाही टुकड़ा

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें