Image Credit: Getty

रेसिपी

मशरूम सूप

मुख्य सामग्री 

1 टी स्पून लहसुन

1 टी स्पून अदरक

1/2 कप स्प्रिंग अनियन

100 ग्राम मशरूम

Image Credit: Getty

1 टी स्पून थाइम

1 टी स्पून सोया सॉस

1/2 टी स्पून पैपर पाउडर

नमक स्वादानुसार

अन्‍य सामग्री

एक पैन में कटा हुआ लहसुन और अदरक डालें और मिक्स कर पकाएं.

कैसे बनाएं

Step 1

अब कटे हुए स्प्रिंग अनियन डालें और कुछ देर भूनें.

कैसे बनाएं

Step 2

अब कटे हुए मशरूम और थाइम डालें और अच्छे से मिक्स करें.

कैसे बनाएं

Step 3

अब पानी डालकर चलाएं और धीमी आंच पर कुछ मिनट तक सूप को पकाएं.

कैसे बनाएं

Step 4

फिर सोया सॉस, नमक, काली मिर्च पाउडर डालें और मिलाएं.

कैसे बनाएं

Step 5

मशरूम पकने तक आंच पर रखें.

कैसे बनाएं

Step 6

एक बाउल में निकालें और स्प्रिंग अनियन से गार्निश करें.

कैसे बनाएं

Step 7

सूप बनकर तैयार है. गर्मागर्म सूप का मजा लें.

कैसे बनाएं

Step 8

और स्‍टोरीज के लिए क्लिक करें.

Image Credit: Getty

Click Here