Image Credit: Getty

रेसिपी

चिकन सीख कबाब रोल

मुख्य सामग्री 

1 टी स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट

2 टी स्पून प्याज

100 ग्राम चिकन कीमा

1 रोटी

Image Credit: Getty

1 हरी मिर्च

1 टी स्पून हरा धनिया

1 टी स्पून गरम मसाला

1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर

1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

नमक स्वादानुसार

1 टी स्पून ग्रीन चटनी

अन्‍य सामग्री

एक बड़ा मिक्सिंग बाउल लें, उसमें चिकन कीमा के साथ सारे मसाले डालें.

कैसे बनाएं

Step 1

फिर कटा हुआ हरा धनिया, हरी मिर्च और लहसुन अदरक पेस्ट डालकर मिला लें.

कैसे बनाएं

Step 2

अब एक सीक लें और उसमें इस मिक्सचर को लपेट दें.

कैसे बनाएं

Step 3

तेल वाले गर्म पैन में इन कबाब को डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें.

कैसे बनाएं

Step 4

फिर एक रोटी लें इसमें हरी चटनी डालकर फैलाएं.

कैसे बनाएं

Step 5

फिर इसके ऊपर कबाब को रखें.

कैसे बनाएं

Step 5

इसमें प्याज डालकर इसे रैप कर इंजॉय करें.

कैसे बनाएं

Step 5

और स्‍टोरीज के लिए क्लिक करें.

Click Here