Image Credit: Getty
एक पैन में प्याज, लहसुन, अदरक और तेज पत्ता डाल कर हल्का भूनें.
अब कटी गाजर, कटे मशरूम, कटी हुई बींस डालें.
इसके साथ ही चिकन, नमक, काली मिर्च पाउडर और हल्दी डालकर मिलाएं.
चिकन ब्रॉथ डालें फिर पानी डालकर पकाएं.
अब इसमें नूडल डालकर 5-6 मिनट तक पकाएं.
नूडल सूप बनकर तैयार है एक बाउल में निकालें और सर्व करें.
और स्टोरीज के लिए
क्लिक करें.
Image Credit: Getty