Image Credit: Getty
  रेसिपी
 चीज़ मोमो
              मुख्य सामग्री 
    नमक स्वादानुसार
 1/2 कप मैदा
 1/2 कप स्वीट कॉर्न
 1/2 कप चीज़
               Image Credit: Getty
    1 टी स्पून चिली फ्लेक्स
 1 टी स्पून ओरिगैनो
 1 टी स्पून तेल
    अन्य सामग्री
                एक बाउल में मैदा, नमक और तेल डालकर मिक्स कर लें. 
 कैसे बनाएं 
  Step 1
                 फिर पानी डालकर आटा गूंथ लें और 15 मिनट रेस्ट दें.
 कैसे बनाएं 
  Step 2
                 एक दूसरे बाउल में उबले कॉर्न लें और उसका पेस्ट बना लें. फिर इसमें चीज़, नमक, चिली फ्लेक्स, ओरिगैनो डालकर अच्छे से मिला लें.
 कैसे बनाएं 
  Step 3
                 अब आटे से गोल छोटी सी रोटी बेल लें.
 कैसे बनाएं 
  Step 4
                 इसमें स्टफिंग भरकर चारों तरफ से बंद कर मोमो का आकार दें.
 कैसे बनाएं 
  Step 5
                 स्टीमर में रखकर 15 मिनट स्टीम करें.
 कैसे बनाएं 
  Step 6
                 एक प्लेट में निकालें और अपनी पसंद की चटनी के साथ मजे लें.
 कैसे बनाएं 
  Step 7
               और स्टोरीज के लिए क्लिक करें.
 Image Credit: Getty
      Click Here