Image Credit: iStock
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कैल्शियम को खत्म कर देते हैं ये फूड आइटम्स
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अनजाने में हम ऐसे फूड आइटम्स का सेवन करते हैं, जो हमारी हड्डियों से कैल्शियम को खत्म कर सकते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कमजोर हड्डियां
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            ज्यादा मात्रा में कैफीन यानि कि चाय और कॉफी का सेवन भी हड्डियों के लिए हानिकारक हो सकता है.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कैफीन 
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            ज्यादा दालों का सेवन भी हड्डियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इनमें फाइटेट्स नाम का कंपाउंड पाया जाता है जो कैल्शियम के अवशोषण को रोक सकता है.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            दाल 
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            ज्यादा मात्रा में इसका सेवन हड्डियों को कमजोर करके इनमें कैल्शियम की मात्रा को कम कर सकता है.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अल्कोहल
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            सोडा ड्रिंक का ज्यादा सेवन हड्डियों के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता है. इसके सेवन से हड्डियां  कमजोर हो सकती है.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कोल्ड ड्रिंक
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            सफेद नमक का ज्यादा सेवन हड्डियों से कैल्शियम को खत्म कर देता है.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            सफेद नमक
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            वैसे तो पालक आयरन का बेहतरीन स्त्रोत है, लेकिन इसमें पाया जाने वाला ऑक्सालेट शरीर में कैल्शियम के अवशोषण में रूकावट बन सकता है.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            पालक 
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            बहुत ज्यादा मीठा खाना भी हड्डियों पर बुरा असर डालता है. इसके ज्यादा सेवन से हड्डियां कैल्शियम खो देती हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            चीनी
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            और स्टोरीज के लिए क्लिक करें.
                            
            
                            
                            
            
            
                            Video Credit: Getty
                            
          
         
                                   
                                         Click Here