स्‍वादिष्‍ट
भेल पूरी रेसिपी

मुख्य सामग्री

मुरमुरे
मूंगफली
सेव
मीठी चटनी
 मसालेदार चटनी

Image Credit: iStock

मसाले

चाट मसाला
नमक

Image Credit: Getty

फल और सब्ज‍ि‍यां

टमाटर
सेब
नींबू 

Image Credit: Getty

Step 1

कटोरे में बारीक कटा टमाटर और सेब डालें. मीठी और मसालेदार चटनी डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

Step 2

मुरमुरे डालकर ऊपर से चाट मसाला, नमक और नींबू का रस डालें.

Step 3

सामग्री को एक बार फिर मिलाएं. मूंगफली और सेव से गार्निश कर सर्व करें.

Step 4

अगर आपको खट्टा पसंद है तो और नींबू का रस ऊपर से डाल सकते हैं.

कब खाएं

शाम की चाय के साथ भी भेल पूरी का मजा लिया जा सकता है.

Image Credit: Getty

स्ट्रीट फूड है भेल पूरी

भेल पुरी मुंबई के लोगों का मनपसंद चटपटा नाश्ता है. इसे सब्जियों, फलों और इमली की चटनी के साथ चटकारे लेकर खाया जाता है.

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

food.ndtv.com/hindi