Image Credit: iStock
भाई दूज पर बनाएं ये खास रेसिपीज़
Video Credit: Getty
दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस बार भाई दूज का पर्व 6 नवंबर 2021, शनिवार को मनाया जाएगा.
आइए जानते हैं कुछ खास रेसिपीज़ के बारे में जो इस भाईदूज आप अपने भाई के लिए बना सकते हैं.
Video Credit: Getty
पिज्जा पेंटा
यह फटाफट तैयार होने वाला पिज्जा है. इसे भुनी हुई सब्जियां, टोमैटो सॉस और मॉजेरला चीज़ से बनाया जाता है.
Image Credit: iStock
वेज बिरयानी
इसे बासमती चावल, तरह-तरह की सब्जियां, पनीर और मसाले से बनाया जाता है. रायता के साथ इसका स्वाद दोगुना हो जाता है.
Video Credit: Getty
रेड सॉस पास्ता
टमाटर प्यूरी, हर्ब्स और चीज़ के साथ बना पास्ता आपके भाई को जरूर पसंद आएगा.
Video Credit: Getty
वेजिटेबल कटलेट्स
बीन्स, आलू और गोभी जैसी सब्जियों और मसाले को मिलाकर कटलेट्स को तैयार कर सकते हैं.
Image Credit: iStock
मालपुआ
इसमें मैदे में नारियल का बूरा, ड्राईफ्रूट्स और मावा डालकर घोल बनाते हैं. फिर इससे पुआ तलकर इसे चाशनी में डालते हैं.
Image Credit: iStock
पापड़ी चाट
पापड़ी चाट को दही, पापड़ी, उबले हुए आलू और कुछ चटपटे मसालों से आसानी से तैयार कर सकते हैं.
Image Credit: iStock
और रेसिपीज के लिए विज़िट करें
Image Credit: iStock
food.ndtv.com/hindi