Image Credit: iStock

दिल्ली की सबसे फेमस डिश

Winter Food:

दिल्ली की सर्दी और सर्दियों के दौरान यहां मिलने वाली कुछ डिश देशभर में बेहद मशहूर हैं. जानते हैं इन फेमस डिश के बारे में.

Image Credit: iStock

यह चाट जरा हटकर है, क्योंकि यह एक तरह की मिठाई है. इसे बनाने में दूध और ड्राईफ्रूट्स का इस्तेमाल किया जाता है.

दौलत की चाट

Video Credit: Getty

क्रिस्पी जलेबियां, रबड़ी या फिर गर्मागर्म दूध का एक गिलास दिल्ली की सर्दी को और भी सुहाना बना देती हैं.

जलेबी दूध/ रबड़ी

Video Credit: Getty

दिल्ली के तंदूरी मोमोज बेहद मशहूर है. तंदूर में पके इन मोमोज को तीखी चटनी के साथ परोसा जाता है.

तंदूरी मोमोज

Image Credit: iStock

ये पुरानी दिल्ली की सबसे फेमस डिश है. गर्मागर्म निहारी के साथ खमीरी रोटी, सर्दी के मजे को दोगुना कर सकती हैं.

निहारी

Video Credit: Getty

सर्दी की धूप में दिन बिताने के लिए गुड़, तिल और मूंगफली से बनाई जाने वाली चिक्की से अच्छा कुछ और नहीं हो सकता.

चिक्की

Image Credit: iStock

बिना छोले भटूरे के तो दिल्ली का खाना अधूरा है. सर्दियों में गर्मागर्म छोले भटूरे और लस्सी की मेल लाजवाब होता है.

छोले भटूरे 

Image Credit: iStock

सर्दियों में दिल्ली के अधिकतर हलवाई की दुकानों में आप गाजर के हलवे को बिकते और लोगों को खाते देख सकते हैं. 

गाजर का हलवा

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें