Image Credit: Getty
मानसून का मजा दोगुना करेंगे ये स्नैक्स
Image Credit: Getty
बारिश में गर्मागर्म स्नैक्स का मजा ही अलग होता है. आइए जानते हैं कुछ स्नैक्स के बारे में जो मानसून का मजा दोगुना कर देंगे.
Image Credit: Getty
पकौड़े
बारिश में पकौड़े का ख्याल सबसे पहले आता है. दाल या सब्जियों से तैयार तरह-तरह के पकौड़े मानसून का मजा दोगुना कर देते हैं.
बारिश के मौसम में कोयले पर पकाए हुए भुट्टे का मजा ही अलग है. इसकी सौंधी खुशबू बारिश को और भी खुशनुमा बना देती है.
भुट्टा
Video Credit: Getty
आलू समोसा हो या फिर पनीर समोसा, बारिश के मौसम में गर्मागर्म चाय के साथ समोसे का मजा अलग ही है.
समोसा
Image Credit: Getty
यूं तो वड़ा पाव मुंबई में सबसे ज्यादा खाया जाता है, लेकिन मानसून का मजा लेने के लिए ये टेस्टी स्नैक्स एकदम परफेक्ट है.
वड़ा पाव
Image Credit: Getty
वेजी, मीट चंक्स, सॉस और मसालों के साथ भरकर बनाया जाना वाला ये स्नैक, मानसून में खाने के लिए एकदम परफेक्ट है.
काठी रोल
Video Credit: Getty
नूडल्स सभी को पसंद हैं. जिसे आप किसी भी समय और किसी भी मौसम में खा सकते हैं, फिर चाहे वो मानसून ही क्यों न हो.
नूडल्स
Image Credit: Getty
बारिश में अगर कुछ मीठा खाने का मन हो, तो गर्मागर्म खास्ता जलेबी से अच्छा ऑप्शन कुछ और नहीं हो सकता.
जलेबी
Image Credit: Getty
Image Credit: Getty
पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें