Image Credit: iStock
खाने के फायदे
मिश्री
चीनी के अनरिफाइंड रूप को ही मिश्री कहा जाता है, इसे मुख्य रूप से गन्ने और खजूर के रस से तैयार किया जाता है.
Image Credit: iStock
चीनी की जगह मिश्री का इस्तेमाल कर आप वजन को तेजी से कम कर सकते हैं.
मोटापा
Video Credit: Getty
पाचन को बेहतर बनाने के लिए खाना खाने के बाद मिश्री और सौंफ का सेवन करें.
पाचन
Image Credit: iStock
मिश्री को इलायची पाउडर के साथ पीस कर छालों वाले स्थान पर लगाने से छालों से राहत मिल सकती है.
मुंह के छाले
Image Credit: iStock
अगर आपको एनीमिया की शिकायत है, तो आप मिश्री के साथ दूध का सेवन करें, ये खून की कमी को दूर करने में मददगार है.
खून की कमी
Image Credit: iStock
मिश्री और दूध का रोजाना सेवन कर मेमोरी को बूस्ट करने में मदद मिल सकती है.
मेमोरी
Video Credit: Getty
अगर आप दूध के साथ मिश्री का सेवन करते हैं, तो ये शरीर की थकान को दूर करने में मदद कर सकती है.
कमजोरी
Video Credit: Getty
डायरिया की समस्या को दूर करने के लिए आप आप मिश्री, धनिया के पानी का शरबत बना के पी सकते हैं.
डायरिया
Image Credit: iStock
यहाँ क्लिक करें
Video Credit: Getty