Image Credit: iStock
                            
            
                            
                            
            
                            खाने के फायदे
                            
            
                            करौंदा
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            करौंदा को अंग्रेजी में क्रैनबेरी के नाम से पहचाना जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम कैरिसा कैरेंडस है.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Video Credit: Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            करौंदा में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराने का काम करता है.
                            
            
                            मोटापा
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Video Credit: Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            करौंदा में कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो हड्डियों को कमजोर होने से बचाने में मददगार है.
                            
            
                            हड्डियों के लिए
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            करौंदे को डाइट में शामिल कर इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं.
                            
            
                            इम्यूनिटी
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Video Credit: Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            करौंदे में पाए जाने वाले गुण कब्ज और पेट गैस से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.
                            
            
                            कब्ज
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            करौंदा में मौजूद विटामिन सी और विटामिन ए बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं.
                            
            
                            बालों के लिए
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            करौंदा में पानी की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो लूज़ मोशन से बचाने में मदद कर सकता है.
                            
            
                            लूज़ मोशन से राहत
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            दिल की बीमारियों को दूर करने के लिए करौंदे का सेवन कर सकते हैं.
                            
            
                            दिल के लिए
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            और स्टोरीज के लिए क्लिक करें.
                            
            
                            Video Credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
          
         
                                   
                                         Click Here