@Instagram/saanandverma 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Banana Oats Smoothie : 5 मिनट में बनाएं केला ओट्स स्मूदी 
                            
            
                            Story Created by: Arti Mishra
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            केला और ओट्स की स्मूदी सिर्फ स्वाद में लाजवाब नहीं होती बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है.
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            Heading 2
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            पके हुए केले की मिठास, ओट्स में पाए जाने वाले पोषक तत्व और दूध से भरपूर यह स्मूदी दिन की शुरुआत एनर्जी और ताजगी के साथ करने में मदद करती है. 
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                             स्मूदी बनाने के लिए ये सामग्री चाहिए- पका हुआ केला-1, ओट्स-4 बड़े चम्मच, दूध-1 कप, शहद-1 चम्मच. 
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            सबसे पहले ओट्स को 10 से 15 मिनट के लिए पानी में भिगो दें, जिससे ये बिल्कुल नरम हो जाएं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            ब्लेंडर में पका केला काटकर डालें. इसमें भिगोए हुए ओट्स, दूध, शहद डालें. सारी चीजें अच्छी तरह से ब्लेंड करें.
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            स्मूदी तैयार है. इसे ग्लास में निकालें और इसके ऊपर कटे हुए मेवे डालकर सर्व करें. इसमें बर्फ भी डाल सकते हैं.
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            ओट्स स्मूदी पीने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है. पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे स्नैकिंग का मन नहीं होता. पूरे दिन एनर्जी बनी रहती है.
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            इस स्मूदी को ब्रेकफास्ट में या शाम के समय पीना ज्यादा फायदेमंद है. जिन्हें ओट्स से एलर्जी है, वे डॉक्टर से बात किए बिना इसका सेवन ना करें.
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बदलते मौसम में गुनगुना पानी पीने के फायदे 
                            
          
         
                                   
                                         click here