Image Credit: iStock

बकरीद स्पेशल
बिरयानी रेसिपीज़

Image Credit- iStock

ईद का मौका हो और बिरयानी की बात न हो. ये कैसे हो सकता है भला. यहां है ईद के मौके पर कुछ बिरयानी रेसिपीज़ जो मुंह में पानी ला दें.

कीमा बिरयानी

कीमा, चावल, गर्म मसाले, दही, पुदीना, बादाम, नमक और सूखे मसाले से बनने वाली ये बिरयानी स्वाद में लाजवाब होती है.

Video Credit- Getty

अवधी मटन बिरयानी

इसमें मैरिनेटेड मटन को पकाकर चावल और मीट की लेयरिंग की जाती है. इसे शाही बिरयानी भी कहा जाता है.

Image Credit- iStock

हांडी बिरयानी

इसकी खासियत ये है कि इसमें बिरयानी को मिट्टी के बर्तन में पकाते हैं, जिससे इसमें मिट्टी का सौंधापन भी होता है.

Image Credit- iStock

मुर्ग की कच्ची दम बिरयानी

इसमें चावल और मैरिनेटेड चिकन को एक साथ ही एक मोटी तली वाले बर्तन में धीमी आंच पर पकाया जाता है.

Video Credit- Getty

नारियल चिकन बिरयानी

अधपके चावल और मेरिनेट चिकन के साथ बनने वाली इस लज़ीज़ बिरयानी को नारियल के दूध में पकाया जाता है.

Image Credit- iStock

फिश बिरयानी

झटपट बनने वाली इस बिरयानी में मैरिनेटेड फिश को पूरी तरह से पके चावल के साथ कुछ मिनटों के लिए पकाया जाता है.

Image Credit- iStock

पनीर बिरयानी

वेज बिरयानी खानी है, तो इसे ट्राई करें. पके चावल के साथ मैरिनेटेड पनीर को पका लें. ये बेहद आसानी से बन जाती है.

Image Credit- iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Video Credit: Getty