Byline: Renu Chouhan

बेबी पालक और एवोकाडो से बना हेल्दी सलाद

बेबी पालक और एवोकाडो सलाद को बनाना सिखा रहे हैं Noho के शेफ. 

Image credit: Lexica
Image credit: Unsplash

इस हेल्दी सलाद को बनाने के लिए आपको सिर्फ 6 चीज़ों की जरुरत होगी.

Image credit: Unsplash

बेबी स्पिनिच (60gm), एवोकाडो (80gm), यूज़ु ट्रफल (20ml), परमेसन चीज़ (6gm), मिसो चिप्स (2gm) और लीक्स (15gm). 

Image credit: Unsplash

सबसे पहले एवोकाडो को छीलकर स्लाइसेज़ में काट लें, फिर एक बाउल में डालें.

Image credit: Unsplash

अब इसमें बेबी पालक और लीक्स को साथ डालें, अच्छे से टॉस करें.

Image credit: Unsplash

अब इसमें परमेसन चीज़, मिसो चिप्स और ट्रफल डालें.

Image credit: Unsplash

अब एक प्लेट में एवोकाडो स्लाइस रखें, उसके ऊपर इस ड्रेसिंग को अच्छे से फैलाएं.

Image credit: Noho

रेडी है आपका क्विक एंड ईज़ी बेबी पालक और एवोकाडो सलाद.

और देखें

तंदूरी ब्रॉकली की आसान रेसिपी, हेल्दी भी और टेस्टी भी

Click Here