Image Credit: Getty

कीटो डाइट

वेट लॉस

वजन घटाने के लिए कीटो डाइट में खाएं ये 7 फूड्स.

Video Credit: Getty

पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम से भरपूर एवोकाडो एक नेचुरल ऑप्शन हो सकता है.

एवोकाडो

Image Credit: Getty

सीड्स खाने से बॉडी को भरपूर फाइबर मिलता है और वेट लॉस में भी मदद मिल सकती है.

सीड्स

Image Credit: Getty

ड्राई फ्रूट्स खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है और वेट लॉस में मदद मिल सकती है.

ड्राई फ्रूट्स

Video Credit: Getty

फ्रेश सब्ज़ियों को  डाइट में शामिल कर आप अपना वेट लॉस कर सकते हैं.

सब्ज़ियां

Video Credit: Getty

वजन कम करने के लिए कीटो डाइट में आड़ू,  स्ट्रॉबेरी, अमरूद और नींबू जैसे फलों को शामिल कर सकते हैं.

फल

Video Credit: Getty

पीनट बटर में फैट और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है. इसलिए पीनट बटर कीटो डाइट के लिए सूटेबल है.

पीनट बटर

Image Credit: Getty

कीटो डाइट के दौरान बादाम और सोया मिल्क का सेवन बिना किसी टेंशन के कर सकते हैं.

बादाम दूध

Image Credit: Getty

Video Credit: Getty

और स्‍टोरीज के लिए क्लिक करें.

Click Here