7 दिनों में वजन कम करने के लिए खाएं ये चीजें

Image Credit: Unsplash

Story Created By: Deeksha Singh

Heading 3

जब भी बात बढ़े हुए वजन को कम करने की आती है तो दिमाग में सबसे पहली चीज आती है डाइटिंग. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डाइटिंग में आपको क्या खाना चाहिए

वेट लॉस

Image Credit: Unsplash

बता दें कि डाइटिंग करते समय आपको अपनी डाइट में हेल्दी सलाद के ऑप्शन को शामिल करना चाहिए. ये वेट लॉस में मदद करते हैं. 

सलाद 

Image Credit: Unsplash

आप हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे पुदीना, पालक, मूली के पत्ते, लेटस और हरी प्याज की पत्तियों को मिक्स कर के इसका सलाद बना सकते हैं. 

पत्तेदार सब्जियां

Image Credit: Unsplash

पिस्ता, बादाम, मूंगफली, अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स को आप उबलाकर या कच्चा भूनकर इनको  किसी भी तरह के सलाद में शामिल कर सकते हैं. 

नट्स 

Image Credit: Unsplash

इसके साथ ही आप अपने फ्रूट्स या वेजिटेबल सलाद में सीड्स को भी शामिल कर सकते हैं. आप रातभर के लिए इनको दूध या पानी में भिगोकर सलाद में मिलाकर खा सकते हैं.

सीड्स

Image Credit: Unsplash

रात भीर भीगे हुए बींस और स्प्राउट्स का सलाद भी वेट लॉस में आपकी मदद कर सकता है. 

बींस और स्प्राउट्स 

Image Credit: Unsplash

संतरा, अंगूर, सेब, केला या कोई भी सीजनल फ्रूट्स का सेवन भी आप सलाद के तौर पर कर सकते हैं. 

फ्रेश फ्रूट

Image Credit: Unsplash

और स्‍टोरीज के लिए
क्लिक करें.

Image Credit: Unsplash

Click Here