घुटने और
पीठ दर्द
के लिए 

Image credit: iStock

एक्सरसाइज़

लचीलापन, फुर्ती और बेहतर इम्यूनिटी देने के अलावा व्यायाम घुटने और पीठ के दर्द से राहत पाने में भी मदद कर सकते हैं.

Image credit: iStock

बद्ध कोणासन

यह आसन भीतरी जांघों और ग्रोइन पर खिंचाव देता है. जो टखनों, घुटनों, हिप्स और पैरों की बेहतर स्ट्रेचिंग करता है.

Video credit: Getty

उत्थित हस्त पादांगुष्ठासन

यह आसन भीतरी जांघों और ग्रोइन पर खिंचाव देता है. जो टखनों, घुटनों, हिप्स और पैरों की बेहतर स्ट्रेचिंग करता है.

Image credit: iStock

मालासन

यह घुटनों के लिए बेहतरीन आसन है. इतना ही नहीं यह कमर दर्द को दूर कर पीठ की मसल्स को लचीला बनाता है.

Image credit: iStock

वीरासन

यह पैरों की मसल्स को स्ट्रेच करता है. यह करने से आप अपने नियमित व्यायाम के लिए मजबूत पैर पा सकते हैं.

Video credit: Getty

क्रोंचासन

यह मुश्किल है. इसे 30 सेकेंड से 1 मिनट तक करना चाहिए. यह जोड़ों के लिए अच्छा है.

Video credit: Getty

पद्मासन

यह घुटनों, तलवों, जांघों, टखनों और एड़ियों के लिए अच्छा है. यह बेहद आसान होते हुए भी शरीर को मजबूत और लचीला बनता है.

Image credit: iStock

नोट

ये लेख केवल सामान्य जानकारी देता है. अधिक जानकारी के लिए किसी व‍िशेषज्ञ से संपर्क करें.

Image credit: iStock

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty