नाभि पर तेल

लगाने के 6 फायदे...

Image Credit: Getty

डेली मसाज

नियमित रूप से शरीर के इस प्वॉइंट पर तेल मालिश से क्या फायदे होते हैं? जानने के लिए सलाइड करें.

Video Credit: Getty

पेट की समस्याएं

नाभि में तेल लगाने से अपच, दस्त, पेट की सूजन, मतली आदि को रोककर पेट के स्वास्थ्य में सुधार होता है.

Video Credit: Getty

गंदगी हटाता है

दूसरे अंगों की तरह नाभि को नियमित रूप से साफ करने की जरूरत होती है. सूरजमुखी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Credit: Getty

संक्रमण दूर करता है

नाभि एरिया बैक्टीरिया और कवक का घर बन जाता है जिसकी वजह से संक्रमण हो सकता है और कई विकार हो सकते हैं.

Video Credit: Getty

चमकदार त्वचा

नाभि में बादाम तेल लगाने से त्वचा को चमक मिल सकती है. मानते हैं कि ये क्रिया शरीर को डिटॉक्सीफाई करती है.

Image Credit: Getty

पीरियड्स

गर्भाशय के आसपास की नसों को आराम मिलता है. प्रोस्टाग्लैंडिन को शांत करके गर्भाशय के दर्द को कम करता है.

Video Credit: Getty

आंखों की रोशनी

नाभि में तेल लगाने की प्रक्रिया से शिराओं में उत्तेजना आती है जिससे आंखों की रोशनी बेहतर हो सकती है.

Image Credit: Getty

Video Credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty

Click Here