जी मिचलाना

Image credit: Getty

6 घरेलू उपाय...

अदरक

अदरक जी मिचलाने की समस्या में भी मददगार होता है. अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा मुंह में रखकर उसे चबाते रहें.

Video credit: Getty

नींबू चाटें

नींबू मतली की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. आपको मतली आ रही है तब भी आप नींबू चाट सकते हैं.

Video credit: Getty

डीप ब्रीदिंग

जब भी आपका जी मिचलाए या मतली आए तो गहरी सांसे ले. अध्ययन बताते हैं कि डीप ब्रीदिंग जी मिचलाने में फायदेमंद है.

Video credit: Getty

विटामिन बी6

स्टडीज बताती हैं की जी मिचलाना या मतली की समस्या से आराम दिलाने के लिए विटामिन बी12 कारगर होता है.

Image credit: Getty

अगर आप मतली और जी मिचलाने की समस्या महसूस कर रहे हैं तो बहुत मसालेदार और तीखा फैटी फूड खाने से बचें.

स्पाइसी खाने से बचें

Video credit: Getty

खूब पानी पीएं

पानी की कमी से भी मतली की समस्या पैदा होती है. डिहाइड्रेशन से जी मिचलाना और उल्टी आने की सेंसेशन महसूस होती है.

Video credit: Getty

बहुत सारा न खाएं

अगर जी मिचलाने की समस्या हो रही है तो बहुत अधिक खाना खाने से बचें. इसकी बजाय थोड़ी थोड़ी मात्रा में खाएं.

Video credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image credit: Getty

इस तरह की और स्‍टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Image credit: Getty


Click Here