प्लेटलेट्स

Image Credit: Getty

बढ़ाने के घरेलू उपाय

कैसे बढ़ाएं?

घटते प्लेटलेट्स को बढ़ाने का राज आपके किचन में ही छुपा है. कुछ घरेलू उपाय आपके प्लेटलेट्स को बढ़ाने में सक्षम हैं.

Video Credit: Getty

ये कोशिकाओं के छोटे-छोटे टुकड़े होते हैं. ये आपके बोन मैरो यानी हड्डियों में मौजूद स्पंज जैसे टिश्यू में बनते हैं.

प्लेटलेट्स क्या है?

Video Credit: Getty

पपीता या पत्तियां

आप प्लेटलेट काउंट को जल्दी बढ़ाने के लिए पपीते के पत्तों से निकले अर्क और फल दोनों का सेवन कर सकते हैं.

Video Credit: Getty

प्लेटलेट काउंट न बढ़ने तक आप रोजाना अनार के जूस का सेवन कर सकते हैं. इसे अपनी डेली डाइट में शामिल करें.

अनार

Image Credit: Getty

फिश ऑयल के लिए कैप्सूल आते हैं. शरीर में पर्याप्त प्लेटलेट काउंट न बनने तक रोजाना उनका सेवन करें.

मछली का तेल

Image Credit: Getty

आधा गिलास ताजा रस निकाल लें. स्वाद के लिए इसमें एक चम्मच शहद मिला सकते हैं. स्मूदी या सूप भी बना सकते हैं.

कद्दू

Video Credit: Getty

व्हीट ग्रास का रस निकालें. करीब आधा कप जूस निकलने के बाद इसे पी लें. स्वाद के लिए नींबू का रस मिलाएं.

व्हीट ग्रास

Image Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

नोट

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty

Click Here