गंभीर बीमारियों के संकेत हैं ये 5 लक्षण
Image Credit: iStock Image Credit: iStock कभी-कभी शरीर में कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं, जो सामान्य होते हैं लेकिन ये गंभीर बीमारियों के चेतावनी संकेत भी हो सकते हैं.
Video Credit: Getty आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में जो आपको बहुत ही सामान्य लगेंगे लेकिन इन्हें हल्के में लेना भारी पड़ सकता है.
ज्यादा पैसा खर्च करना
Video Credit: iStock पैसों को संभाल कर रखने में चुनौती महसूस करना और बेहिसाब खर्च करना बाइपोलर मेनिक की ओर इशारा करता है.
नाखून चबाना
Video Credit: Getty नाखून चबाना चिंता और तनाव से जुड़ा है. यह बुरी आदत अवसाद जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकती है.
त्वचा का काला पड़ना
Video Credit: Getty डायबिटीज होने पर आपको गर्दन, बगल और कमर के आसपास के क्षेत्र भूरे या काले निशान दिख सकते हैं.
अचानक वजन घटना
Image Credit: iStock कैंसर से लड़ने के लिए शरीर साइटोकिन्स का उत्पादन करता है, जिसकी वजह से अचानक वजन कम होने लगता है.
दोपहर में नींद आना
Image Credit: iStock दोपहर में जरुरत से ज्यादा नींद आए तो ये थायरॉइड डिसफंक्शन की ओर इशारा करती है.
नोट
Image Credit: iStock यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ के लिए सलाह लें.
Image Credit: iStock अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें