Image Credit: iStock
कैंसर के संकेत हो सकते हैं ये लक्षण
जॉन्स हॉपकिन्स मेडिसिन ने कुछ ऐसे सामान्य संकेतों के बारे में बताया है, जो कैंसर के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं.
Image Credit: iStock
जरूरी नहीं बताए गए ये लक्षण कैंसर के ही हों, पर सुरक्षित रहने के लिए इन संकेतों और लक्षणों के बारे में डॉक्टर से बात करें.
Image Credit: iStock
कैंसर वाले लोगों में वजन कम होना आम है. डॉक्टर के मुताबिक यह "कैशेक्सिया" नामक वजन घटाने के सिंड्रोम के कारण होता है.
अचानक वजन घटना
Image Credit: iStock
बिना किसी कारण के बार-बार बुखार आना, ज्यादातर रात में बुखार आना, आदि कैंसर के प्रारंभिक संकेत हो सकते हैं.
बुखार
Image Credit: iStock
वेबएमडी के अनुसार, कुछ प्रकार के कैंसर दर्द के साथ प्रकट होते हैं. पर सभी तरह के दर्द कैंसर की वार्निंग साइन नहीं हैं.
दर्द
Video Credit: Getty
जॉन्स हॉपकिन्स मेडिसिन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिक थकान जो आराम से ठीक न हो, वह कैंसर का प्रारंभिक संकेत हो सकता है.
थकान
Video Credit: Getty
शरीर पर असामान्य या नए तिल, थक्के, गांठ या निशान, मुंह में छाले आदि कैंसर का संकेत हो सकते हैं.
त्वचा में बदलाव
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
Image Credit: iStock
अधिक कहानियों के लिए
इस तरह की जाँच करें:
doctor.ndtv.com