Image Credit: iStock
  बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज
          आजकल के बिगड़ते खानपान और फिजिकल एक्टिविटी की कमी का असर बच्चों की हाइट पर पड़ सकता है.
    Image Credit: iStock
           जानते हैं कुछ एक्सरसाइज के बारे में जो समय रहते बच्चे करें तो उनकी हाइट को बढ़ने में मदद मिल सकती है.
    Video Credit:: Getty
           रस्सी कूदने से हाइट बढ़ती है. ग्रोथ हार्मोन को एक्टिव करने के लिए स्किपिंग एक अच्छा एक्सरसाइज माना जाता है.
 रस्सी कूदना
    Video Credit: Getty
           इस एक्सरसाइज से ग्रोथ हार्मोन को मजबूती मिलती है. इसे करने से मांसपेशियां फैलती हैं और हाइट बढ़ती है. 
 कोबरा स्ट्रेच
    Video Credit: Getty
         सुबह वॉर्मअप के बाद साइड बेंड एक्सरसाइज कर सकते हैं. इससे हाइट बढ़ने में मदद मिल सकती है.
 साइड बेंड
    Image Credit: iStock
           स्विमिंग से सारी मसल्स एक साथ स्ट्रेच होती है. इससे रीढ़ की हड्डी में खिंचाव होता है जिससे हाइट बढ़ सकती है. 
 स्विमिंग
    Video Credit: Getty
           लटकना एक अच्छा एक्सरसाइज है. इससे मसल्स की स्ट्रेचिंग होती है और ग्रोथ हार्मोन को एक्टिवेट होने में मदद मिलती है.
 लटकना
    Video Credit: Getty
         यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
 नोट
    Image Credit: iStock
           Image Credit: iStock
 अधिक कहानियों के लिए