Healthy Fat

से भरपूर फूड्स

Image Credit: iStock

अगर आप हेल्दी फैट चुनते हैं तो आपका मोटापा नहीं बढ़ता है. यहां फैट के 7 हेल्दी स्रोत हैं जिन्हें आपको डाइट में शामिल करना चाहिए.

Video Credit: Getty

अंडे

Image Credit: iStock

अंडे न केवल प्रोटीन का एक बड़ा स्रोत हैं, बल्कि यह फैट का भी हेल्दी स्रोत है. अंडे एक्स्ट्रा ओमेगा-3 से भी भरे होते हैं.

फलियां

प्रोटीन से भरपूर बीन्स में भी काफी मात्रा में फैट होता है. सोयाबीन, पिंटो बीन, किडनी बीन सभी में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है.

Image Credit: iStock

वर्जिन ऑलिव ऑयल

Video Credit: Getty

जैतून का तेल विटामिन ई और के जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट का स्रोत है, जो सूजन से लड़ने में मदद करता है.

डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट आपको अच्छी मात्रा में हेल्दी फैट और पोटेशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व प्रदान कर सकती है.

Image Credit: iStock

मछली

Video Credit: Getty

सैल्मन, मैकेरल, हेरिंग और सार्डिन जैसी फैटी मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड के बेहरीन स्रोत हैं. इनमें हार्ट हेल्दी-फैट होता है.

बीज

सभी प्रकार के बीज, चिया, सन या सूरजमुखी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरे होते हैं. ये सभी अच्छे वसा से भरे होते हैं.

Image Credit: iStock

नट्स

Video Credit: Getty

अखरोट, बादाम से लेकर काजू तक सभी नट्स आपके दिल के लिए अच्छे होते हैं. नट्स खाने से पर्याप्त मात्रा में हेल्दी फैट मिल सकते हैं.

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty