6 बेस्ट स्नैक्स

Image credit: Getty

रनर्स के लिए...

एनर्जी देते हैं स्नैक्स

यहां रनर्स की परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने के लिए खाए जाने वाले बेस्ट स्नैक्स के बारे में बताया गया है.

Video credit: Getty

पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न कई पोषक तत्वों का एक बड़ा स्रोत है और इसमें बहुत कम कैलोरी होती है.

Image credit: Getty

स्मूदी

सेब, बेरी, पीनट बटर से बनने वाली स्मूदी एनर्जी बढ़ाने में सहायक होगी और फुलनेस की फीलिंग देगी.

Video credit: Getty

हम्मस और सब्जियां

ये दोनों एनर्जी को बढ़ावा देते हैं क्योंकि ये प्रोटीन और कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.

Video credit: Getty

नट्स कई पोषक तत्वों से भरे होते हैं जो हमारे पोषक तत्व सेवन और एनर्जी को बढ़ाते हैं.

नट्स

Image credit: Getty

भुना हुआ चना

अगर आप दौड़ने से पहले कुछ खाना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन स्नैक के रूप में काम करता है.

Image credit: Getty

उबले अंडे

अंडे एनर्जी बढ़ाने वाले होते हैं, जो प्री-रन स्नैक के लिए आइडियल हैं. 2-4 अंडों को उबालकर रखें.

Video credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Video credit: Getty

इस तरह की और स्‍टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty


Click Here