वर्कआउट

जो करेंगे टोन व स्लिम

Image Credit: iStock

फैट कम करने और मसल्स बनाने के लिए कुछ होम एब्स वर्कआउट हैं. इन्हें पेट को टोन करने के लिए आप घर पर रोज़ाना कर सकते हैं.

Video Credit: Getty

प्लैंक

प्लैंक सबसे प्रभावी एब्स वर्कआउट में से एक है, जिसे आप अपने घर पर हर रोज़ कर सकते हैं.

Video Credit: Getty

ध्यान रहे 

Video Credit: Getty

प्लैंक करते समय आपको बहुत नीचे नहीं जाना चाहिए, क्योंकि इससे पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है.

होलो रॉक वर्कआउट

Image Credit: iStock

एब्स बनाने के लिए यह सबसे अच्छी एक्सरसाइज़ कही जा सकती है. यह मांसपेशियों को स्ट्रोन्ग करने में मददगार है.

एब्डोमिनल क्रंचेस

Video Credit: Getty

ये सीधे एब्डोमिनल मसल्स को टारगेट करते हैं. मनचाहे नतीजों के लिए रोजाना एब्डोमिनल क्रंच के कम से कम 3 सेट करने होंगे.

माउंटेन क्लाइंबर

Video Credit: Getty

इसका सीधा असर आपकी बाहों, कंधों, क्वाड्स और कोर मसल्स पर पड़ता है. यह कार्डियो का एक अद्भुत रूप है, जिसे आप घर पर कर सकते हैं.

सीटेड रोटेशन

Image Credit: iStock

एब्स पाने के लिए सीटेड रोटेशन एक्सरसाइज का सबसे आसान तरीका है. ध्यान रहे कि मूवमेंट बड़ा नहीं है और पसलियों के घूमने से आता है.

नोट

Image Credit: iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए व‍िशेषज्ञ से मिलें.

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty