Image Credit: iStock
वज़न कम करने या बढ़ाने के लिए आप ले रहे हैं ज़रूरत से ज्यादा प्रोटीन, तो इसके सेहत पर दुष्प्रभाव हो सकते हैं. जानें-
Video Credit: Getty
कितना प्रोटीन
एक सामान्य वयस्क को प्रतिदिन शरीर के वज़न के प्रति किलो के अनुपात में 0.8 ग्राम प्रोटीन खाने की सलाह दी जाती है.
Image Credit: iStock
अपने कार्ब सेवन को सीमित करने और प्रोटीन का सेवन बढ़ाने से सांसों की दुर्गंध हो सकती है.
सांसों की बदबू
Video Credit: Getty
हाई प्रोटीन और लो कार्ब डाइट का मतलब है कम फाइबर. जो कब्ज़ की समस्या को जन्म दे सकता है.
कब्ज़
Image Credit: iStock
अधिक मात्रा में प्रोटीन का सेवन करने वाले लोगों में ब्रेन फॉगिंग या चक्कर आना एक और आम लक्षण है.
Video Credit: Getty
ब्रेन फॉगिंग
एक अध्ययन से पता चला है कि प्रोटीन का सेवन बढ़ाने से निर्जलीकरण होने का खतरा बढ़ जाता है.
निर्जलीकरण
Image Credit: iStock
बहुत अधिक प्रोटीन का सेवन आपका वज़न बढ़ा सकता है, लेकिन यह सिर्फ शॉर्ट टर्म के लिए होगा.
वज़न बढ़ना
Video Credit: Getty
यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से बात करें.
नोट
Image Credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Video Credit: Getty