प्रेगनेंसी

Image credit: Getty

खाएं ये सुपरफूड्स

सुपरफूड्स

प्रेगनेंसी के दौरान सही फूड च्वॉइस अपनाना काफी जरूरी है. यहां ऐसे ही कुछ सुपरफूड्स के बारे में बताया गया है.

Image credit: Getty

डेयरी प्रोडक्ट्स

दूध, पनीर, दही को मिस न करें, क्योंकि ये कैल्शियम के बेस्ट स्रोत हैं और प्रेगनेंसी में बहुत जरूरी हैं.

Video credit: Getty

दालें

दालें आयरन, फोलेट, फाइबर, प्रोटीन और भी कई न्यूट्रिएंट्स का स्रोत हैं. इन्हें भी डाइट में शामिल करें.

Video credit: Getty

शकरकंद

शकरकंद में बीटा कैरोटीन और विटामिन ए होता है. ये दोनों बच्चे की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मददगार हैं.

Image credit: Getty

ये बच्चे के ब्रेन और आंखों के विकास के लिए जरूरी है. साल्मन ओमेगा-3 फैटी एसिड का बेहतरीन स्रोत है.

ओमेगा-3 फैटी एसिड

Image credit: Getty

विटामिन सी

संतरा, स्ट्रॉबेरी, शिमला मिर्च और ब्रोकली विटामिन सी के अच्छे सोर्स हैं. इनको अपनी डाइट में शामिल करें.

Video credit: Getty

आयरन रिच फूड्स

प्रेगनेंट मदर के लिए पालक, बीन्स, दालें, मीट और हरी पत्तेदार सब्जियां आयरन के लाजवाब स्रोत हैं.

Video credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image credit: Getty

इस तरह की और स्‍टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty


Click Here