Image Credit: iStock
हेल्दी माइंड हेल्दी बॉडी की नींव होती है और शायद इसलिए साल 2021 में मेंटल हेल्थ सबसे ट्रेंडिंग गूगल सर्च टॉपिक में से एक रहा.
Video Credit: Getty
आइए जानते हैं कुछ ऐसे मेंटल हेल्थ रेजोल्यूशन के बारे में जो 2022 में आपको मेंटली फिट रहने में मदद कर सकते हैं.
Image Credit: iStock
स्क्रीन टाइम को सीमित करें. ज्यादा स्क्रीन टाइम नींद और मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर तनाव को बढ़ा सकता है.
स्क्रीन टाइम
Video Credit: Getty
खुद से प्यार जताएं, अपनी पसंद की चीजों के लिए समय निकालें. जबरदस्ती अपने ऊपर काम का प्रेशर न लें.
सेल्फ केयर
Image Credit: iStock
वर्कआउट करने से एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है, जो मूड को बेहतर करता है. योग, डांस या एक्सरसाइज करें.
वर्कआउट
Video Credit: Getty
फ्यूचर की चिंता या पास्ट के गिल्ट में जीकर खुद पर बेवजह स्ट्रेस न डालें. बुरी यादों को भूलाकर हर पल को एंजॉय करें.
आज में जिएं
Video Credit: Getty
कम से कम आठ घंटे की भरपूर नींद जरूर लें. बेहतर नींद मेंटल और फिजिकल हेल्थ को बूस्ट करने में मदद कर सकती है.
नींद
Video Credit: Getty
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Credit: iStock