नाखून चबाने से होते हैं ये नुकसान, जानें आदत छोड़ने के तरीके

Story Created by: Avdhesh Painuly

Image Credit: Unsplash

कुछ लोग ज्यादा तनाव या एंजाइटी में नाखून चबाना शुरू कर देते हैं. आदत तो लग जाती है लेकिन इसे छोड़ना मुश्किल हो जाता है.

Image Credit: Unsplash

अगर आप दांत से नाखून चबा रहे हैं तो नाखून में लगे बैक्टीरिया मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और पारोनिचिया नामक बैक्टीरियल इंफ्केशन हो जाता है.

Image Credit: Unsplash

बार बार नाखून चबाने से इनकी ग्रोथ रुकने का खतरा रहता है. अगर आप नाखून चबाते रहेंगे तो इनकी ग्रोथ वाले टिश्यू डैमेज हो जाएंगे.

Image Credit: Unsplash

नाखूनों में जमा फंगस भी मुंह के रास्ते शरीर में प्रवेश कर जाती है और इससे शरीर में फंगल इंफ्केशन होने का खतरा हो जाता है.

Image Credit: Unsplash

इससे दांतों के भी कमजोर होने का खतरा बढ़ जाता है. कमजोर दांतों के चलते गम ब्लीडिंग और दांत में दर्द की समस्या आ सकती है.

Image Credit: Unsplash

नाखूनों के जरिए जाने वाली गंदगी शरीर में जाकर पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकती है. इससे उल्टी, दस्त, मरोड़ की दिक्कतें होती है.

Image Credit: Unsplash

नाखून चबाने की आदत दूर करने के लिए माउथ गार्ड लें. तनाव को मैनेज करना सीखें. नाखूनों पर नीम का रस लगा कर रखें.

Image Credit: Unsplash

Health Tips: सुबह खाली पेट पपीता खाने के हैं ये शानदार फायदे...

Image Credit: Pexels

Click Here