लम्बी छुट्टियों के बाद बढ़ गया है आपका वेट, तो इन टिप्स से मिल सकती है आपको टोन्‍ड बॉडी 

Image credit: Pexels

अपनी छुट्टियों से वापस आने के बाद अपने हेल्‍दी लाइफस्टाइल रूटीन को प्रायोरिटी दें. ऐसा करने से आप आसानी से पहले की तरह फिट रह सकते हैं. 

लाइफस्टाइल रूटीन

Image credit: Pexels

सुनिश्चित करें कि आप दिन भर में अच्छी नींद लें और खूब सारा पानी पीएं. पानी आपके शरीर से बीमारियां दूर करता है और अच्छी नींद से बॉडी में एनर्जी बनी रहती है.

नींद है जरूरी

Image credit: Pexels

छुट्टियों से वापस आने के बाद वज़न कम करने की जल्दबाज़ी न करें, इससे आप खुद को नुकसान पंहुचा सकते हैं. 

धीरे-धीरे होगा असर

Image credit: Pexels

छुट्टियों से अधिक वजन लेकर घर आने पर बुरा महसूस न करें. आप हर हफ्ते छुट्टियों पर नहीं जाते हैं और जब आप जाएं तो इसे एन्जॉय करना भी ज़रूरी है.

गिल्‍ट न पालें

Image credit: Pexels

फलों और सब्जियों में पोषक तत्व अधिक और कैलोरी कम होती है. इन्हें अपने भोजन में शामिल करना वजन कम करने और स्वस्थ रहने का एक अच्छा तरीका है. 

फल और सब्जियां खाएं

Image credit: Pexels

सोने से ठीक पहले भोजन करने से वेट बढ़ सकता है. देर रात भोजन करने से मोटापा और हृदय रोग हीने की संभावना होती है.

देर रात खाने से बचें

Image credit: Pexels

छुट्टियों के बाद वेट कम करते समय हर दिन मल्टीविटामिन लें. इससे स्वस्थ जीवन के लिए आप आवश्यक सभी विटामिन से दूर नहीं रह पाएंगे.

मल्टीविटामिन लें

Image credit: Pexels

सेहत के खज़ाने से जुड़ी
जानकारी के लिए

Image credit : Getty

Click Here