Janmashtami 

Image Credit: Getty

सफेद मक्खन के फायदे

आम धारणा के विपरीत मक्खन के फायदे भी होते हैं. सेहत को बेहतर बनाने में मक्खन मदद कर सकता है.

Video Credit: Getty

घर पर बनाना बेस्ट

बाजार में मिलने वाले मक्खन में काफी अधिक मात्रा में नमक होता है, जो ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है.

नमक

Video Credit: Getty

घर का बना मक्खन हेल्दी फैट का एक स्रोत है, जो मार्केट में उपलब्ध बटर की तुलना में बेहद हेल्दी है.

हेल्दी फैट

Video Credit: Getty

पीले मक्खन में कैलोरी होती है जबकि सफेद मक्खन को विटामिन और खनिजों से भरपूर माना जाता है.

कैलोरी रहित

Image Credit: Getty

सफेद मक्खन का वसा की तरह हृदय रोगों और स्ट्रोक के खिलाफ एक सुरक्षात्मक प्रभाव पड़ता है.

हार्ट फ्रेंडली

Video Credit: Getty

आप दूध की मलाई निकालकर फ्रीजर में स्टोर करें. एक अच्छी मात्रा प्राप्त करने के बाद फूड प्रोसेसर में डालें. 

घर पर कैसे बनाएं?

Image Credit: Getty

जब तक कि मक्खन और छाछ अलग न हो. मक्खन को मैन्युअली लकड़ी के मदानी से भी निकाला जा सकता है. 

कैसे बनाएं...

Video Credit: Getty

मक्खन को बर्फ के ठंडे पानी में निकालकर रखें. उंगलियों से लड्डू की तरह दबा कर मक्खन को निचोड़ दें..

ध्यान रखें ये बातें

Image Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

नोट

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty

Click Here