Image Credit: iStock
जन्माष्टमी पर अपकी स्किन ग्लो करे इसके लिए ज़रूरी है कि आप पहले से स्किनकेयर रूटीन फॉलो करें. जानते हैं इसके बारे में.
Image Credit: iStock
दिनभर की थकान भरे रूटीन के बाद किसी अच्छे फेश वॉश से अपना चेहरा धोएं. इससे आपके चेहरे पर जमी धूल मिट्टी हट जाएगी.
फेस वाश
Video Credit- Getty
स्क्रब से फेस की मसाज करें. इससे डेड स्किन साफ होती है, पोर्स खुलते हैं और फेस पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
फेस स्क्रब
Video Credit- Getty
फेश वॉश के बाद टोनर लगाएं. इसे ओपन पोर्स खुल जाते हैं. साथ ही ऑयली स्किन की समस्या भी खत्म हो जाती है.
टोनर
Video credit: Getty
क्लीनिंग और टोनिंग के बाद किसी अच्छी कंपनी का मॉइस्चराइज़र लगाएं, इससे आपकी स्किन हेल्दी, ग्लोइंग और सॉफ्ट हो जाएगी.
मॉइस्चराइज़र
Video credit: Getty
एक दिन पहले किसी अच्छी कंपनी का फेस पैक या होम मेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे फेस पर ग्लो आएगा.
फेस पैक
Video credit: Getty
सोने से पहले इससे फेस मसाज करें. यह स्किन को रिलेक्स कर उसे हाइड्रेटिड और जवां बनाने में मदद करती है.
नाइट क्रीम
Video credit: Getty
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Video credit: Getty
Image Credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें