Image Credit: iStock
एग्जिमा और सोरायसिस जानें क्या है फर्क
एक्जिमा और सोरायसिस दो त्वचा संबंधी बीमारी हैं जो एक जैसी दिख सकती हैं, लेकिन दोनों अलग हैं. जानते हैं दोनों में क्या अंतर है?
Video Credit: Getty
एक्जिमा को एटॉपिक डर्मेटाइटिस भी कहते है. यह छोटे बच्चों से लेकर किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है.
एक्जिमा
Image Credit: iStock
बहुत खुजली होना, लाल धब्बे, पस भरे फोड़े होना, खुजलाने से खून निकलना, त्वचा पर जलन होना और चिड़चिड़ापन
एक्जिमा के लक्षण
Video Credit: Getty
वो चीजें अवॉइड करें जिनसे खुजली हो सकती है. नारियल तेल का इस्तेमाल राहत दे सकता है. डॉक्टर से सलाह लें.
एक्जिमा का इलाज
Image Credit: iStock
कमजोर इम्यून सिस्टम, विटामिन डी की कमी, त्वचा पर कोई घाव आदि सोरायसिस होने का कारण बन सकते हैं.
सोरायसिस
Image Credit: iStock
त्वचा का लाल होना, पपड़ी होना, खुरदरे धब्बे, खुजली. हथेलियों या पैर के तलवों में फफोले पड़ना इसके प्रमुख लक्षण हैं.
सोरायसिस के लक्षण
Video Credit: Getty
सोरायसिस का एलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथी तीनों ही पद्धतियों में इलाज उपलब्ध है.
सोरायसिस का इलाज
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
Image Credit: iStock
अधिक कहानियों के लिए
इस तरह की जाँच करें:
doctor.ndtv.com