@Twitter/narendramodi

पीएम मोदी के पसंदीदा हैं ये 5 योगासन!

फिटनेस का राज

@Twitter/narendramodi

पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह दिनभर एक्टिव रहने के लिए योग करते हैं.

पीएम के साथ योग...

क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी के सबसे पसंदीदा योगासन कौन-कौन से हैं? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं...

Image: PTI

इस आसन को करने के लिए अपने दोनों पैरों को एक दूसरे से दूर रखें और वजन बराबर डिवाइड करके खड़े हो जाएं.

त्रिकोणासन

@Twitter/narendramodi

दाएं पैर को बाहर की तरफ खोलें. अब हाथों को फैलाकर दाईं ओर झुक जाएं. इसी तरह से दोनों ओर झुककर ये आसान करें.

कैसे करें..

Image: pexels

ताड़ासन

दोनों हाथों को सामने की तरफ फैलाएं और उंगलियों से दोनों को एक साथ होल्ड करें. हाथों को ऊपर ले जाते हुए पंजे के बल खड़े हो जाएं.

@Twitter/narendramodi

इस आसन के लिए घुटने मोड़कर बैठ जाएं. पीठ को एकदम सीधा रखें और दोनों हाथ घुटने पर रखें. सांस अंदर लें और छोड़ें.

वज्रासन

@Twitter/narendramodi

अर्धचक्रासन के लिए आप सीधे खड़े होकर पीछे की तरफ बैंड होते जाएं. दोनों हाथों को भी पीछे की तरफ ले जाएं.

अर्धचक्रासन

@Twitter/narendramodi

पेट के बल लेट जाएं. हथेलियां कंधे के पास लेकर आएं और सिर को ऊपर करें. पैर और कमर सीधे रखते हुए थोड़ा ऊपर तक आएं.

भुजंगासन

Video: Getty

इंटरनेशनल योग डे 

Image credit: Pexels

कब और क्यों मनाया जाता है