Image Credit: Getty
सही जानकारी
बालों में तेल लगाना जरूरी है, लेकिन इसका फायदा तभी होता है जब बालों में तेल लगाने का तरीका मालूम हो.
Video Credit: Getty
रात में सोने से पहले बालों में तेल लगाना फायदेमंद माना जाता है. या शैम्पू से कुछ घंटे पहले हेयर ऑयलिंग करें.
कब लगाएं?
Video Credit: Getty
तेल लगाने का तरीका
स्टेप 1: तेल लगाने से पहले हल्का गर्म करें, ठंडा होने के लिए छोड़ दें. हाथों से बालों पर हल्की-हल्की मालिश करें.
Video Credit: Getty
तेल लगाने के बाद हल्के गर्म तौलिए को सिर में 10 मिनट के लिए लपेटें. इससे त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं.
स्टेप 2
Image Credit: Getty
तेल लगाने के एक घंटे बाद बालों में शैंपू कर सकते हैं. चाहें तो रात भर के लिए भी बालों में तेल लगाकर छोड़ सकते हैं.
स्टेप 3
Video Credit: Getty
बता दें कि तेल लगाने के एक घंटे बाद गुनगुने पानी से बाल धोना अधिक फायदेमंद माना जाता है.
गुनगुने पानी से धोएं
Video Credit: Getty
बालों की ग्रोथ बढ़ाने, डैड्रफ हटाने, चमकदार बनाने, हेयर डैमेज और हेयर फॉल को कम करने में मददगार.
फायदे
Image Credit: Getty
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
नोट
Image Credit: Getty
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Video Credit: Getty