साइनस

Image credit: Getty

लक्षण, कारण, घरेलू इलाज

क्या है?

हर सर्दी-जुकाम को साइनस नहीं कहा जा सकता है. इसके कुछ विशेष लक्षण होते हैं, जो आपको पता होने चाहिए.

Video credit: Getty

लक्षण

सांस की बदबू, खांसी, थकान, बुखार आना, सिरदर्द, आंखों और दातों में दर्द, नाक बंद होना, गले में खराश.

Video credit: Getty

कारण

सर्दी-जुकाम, एलर्जी, वायरस, फंगस और बैक्टीरिया, प्रदूषित हवा, धुआं और धूल, म्यूकस को निकलने न देना.

Image credit: Getty

घरेलू इलाज

एसेंशियल ऑयल: तेल को डिफ्यूजर में डाल कर इसकी खुशबू को सूंघें. नाक और सिर की हल्की मसाज करें.

Video credit: Getty

सेब का सिरका

सेब के सिरके में पानी डालकर गर्म करें. पानी से भाप निकलने लगे तो तौलिए से सिर को ढककर भाप लें.

Image credit: Getty

शहद

एक गिलास गुनगुने पानी में दो चम्मच शहद मिला लें. इसमें नींबू का रस मिलाएं. रोज सुबह-शाम पिएं.

Video credit: Getty

लहसुन

सूप बनाने के लिए गर्म पानी में लहसुन की कलियों को पीस कर डाल दें. हल्का गरम होने पर पिएं.

Video credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image credit: Getty

इस तरह की और स्‍टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty


Click Here