क्या है
हर्ड इम्यूनिटी
?

Image Credit: iStock

Video Credit- Getty

वायरस और संक्रमण से बचने और लड़ने में हर्ड इम्यूनिटी अहम भूमिका निभाती है. जानते हैं आखिर ये है क्या?

क्या है?

Image Credit: iStock

संक्रामण के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से बचाव ही हर्ड इम्यूनिटी है. बड़ी आबादी द्वारा वैक्सीन लेने या संक्रमण से उबरने के बाद विकसि‍त इम्यूनिटी है.

कैसे मिलेगी?

Video Credit: Getty

इसके दो ही तरीके हैं. पहला आबादी का एक बड़ा वर्ग जो वायरस से संक्रमित हो होकर उसे हरा चुका है और दूसरा, वैक्सीनेशन.

Video Credit: Getty

इन दो तरीकों से ज्यादातर लोगों में इम्यूनिटी डेवलप की जा सकती है और हर्ड इम्यूनिटी को पाया जा सकता है.

Image Credit- iStock

जब हर्ड इम्युनिटी बन जाती है, तो बीमारी के फैलने की क्षमता में कमी आती है और इसका प्रसार कम होता है.

फायदा

Video Credit: Getty

वायरस का बार-बार म्युटेट होना, इम्यून सिस्टम के खिलाफ प्रतिक्रिया करना, और इम्यूनिटी का खत्म हो जाना.

बाधा

इससे पहले... 

Image Credit- iStock

महामारी की तरह ही फैली चेचक की बीमारी को दूर करने में हर्ड इम्यूनिटी का यही तरीका काफी मददगार रहा था.

नोट

Image Credit- iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: iStock