माइग्रेन

Image credit: Getty

को ट्रिगर करने वाले फूड्स

परहेज से मिलेगी राहत

अगर आप सिर में तेज दर्द से थक चुके हैं, तो कुछ फूड्स से परहेज करने से फर्क पड़ सकता है.

Video credit: Getty

चॉकलेट

चॉकलेट सबसे आम ट्रिगर हैं. अध्ययन बताते हैं कि 22 प्रतिशत लोगों को चॉकलेट प्रभावित कर सकती है.

Image credit: Getty

कैफीन

कैफीन का सेवन माइग्रेन अटैक को ट्रिगर कर सकता है. चॉकलेट, कॉफी, चाय में कैफीन अधिक होता है.

Video credit: Getty

एक अध्ययन के अनुसार शराब सामान्य ट्रिगर्स में से एक है. ज्यादा मात्रा में सेवन माइग्रेन को और खराब करेगा.

शराब

Video credit: Getty

शुगर

कई प्रोसेस्ड फूड्स कृत्रिम मिठास से भरे होते हैं और खासकर एस्पार्टेम माइग्रेन का कारण बन सकते हैं.

Image credit: Getty

क्योर मीट

नाइट्रेट्स (क्योर मीट में पाया जाने वाला एक प्रीजरवेटिव) माइग्रेन वाले लोगों के लक्षणों को खराब कर सकता है.

Image credit: Getty

प्री सिम्प्टम्स

क्रेविंग, थकान, लो एनर्जी, अवसाद, चिड़चिड़ापन या गर्दन में अकड़न, स्वाद और सूधने की शक्ति कम होना.

Image credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image credit: Getty

इस तरह की और स्‍टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty


Click Here