Image Credit: iStock

डबल चिन के लिए एक्सरसाइज़

डबल चिन, चिन के नीचे जमा हुआ वो एक्स्ट्रा फैट होता है, जो चिन के साथ ही एक और लूज चिन होने जैसा दिखाई देता है. 

Image Credit: iStock

जानते हैं कुछ आसान एक्सरसाइज़ के बारे में, जिन्हें करने के आप डबल चिन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

Image Credit: iStock

इसके लिए सबसे पहले एक जगह पर बैठ जाएं. अपने मुंह को जितना हो सके उतना खोल लें और धीरे-धीरे बंद करें. 

मुंह को पूरा खोलना

Image Credit- iStock

इसमें अपने मुंह को चौड़ा करें और जीभ को पूरी ताकत से बाहर निकालें. इस एक्सरसाइज़ को कम से कम 10 बार करें.

जीभ बाहर निकालना

Video Credit: Getty

इसके लिए होठों और गालों को अच्छे से अंदर की तरफ खींचे. 10 सेकंड के लिए इसी स्थिति में रुकें, फिर नॉर्मल फेस में आ जाएं.

 फिश फेस 

Video Credit: Getty

सीधे खड़े हो जाएं, गहरी सांस भरकर गर्दन को दाई ओर से बाई ओर घुमाएं. ध्यान रखें कि आपकी चिन आपके कंधे से टच करें .

गर्दन घुमाएं

Video Credit: Getty

गर्दन को ऊपर की ओर उठाएं. चिन और जॉ लाइन को स्ट्रेच करें. कुछ देर इस स्थिति में रहें, फिर गर्दन नीचे ले आएं. 

गर्दन ऊपर उठाएं

Image Credit- iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

अधिक कहानियों के लिए
इस तरह की जाँच करें: