Image Credit: iStock

दिवाली: ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं सेहत

दिवाली रोशनी, पटाखें, पकवान और फैमिली गेट टूगेदर का त्योहार है. और इन सभी के पीछे कहीं न कहीं हम सेहत को अनदेखा कर देते हैं.

Video Credit: Getty

आइए जानते हैं उन गलतियों के बारें में, जिनसे अगर आप दूर रहेंगे तो आपकी दिवाली रोशनी और सेहत दोनों से भरी रहेगी. 

Image Credit: iStock

मिठाई का अधिक सेवन आपके डायबिटीज लेवल और वजन को बढ़ा सकता है. कम से कम मात्रा में मिठाई खाएं.

कम मिठाई खाएं

Video Credit: Getty

पटाखे में मौजूद केमिकल्स हाथों के जरिए आपके आंखों में या खाने में जा सकता है. पटाखों को छूने के बाद हाथ जरूर धोएं.

हाथ धोएं

Video Credit: Getty

देर तक भूखा रहने के बाद पकवान और मिठाइयों का सेवन आपकी सेहत बिगाड़ सकता है. हेल्दी ब्रेकफास्ट जरूर करें.

देर तक भूखे न रहें

Video Credit: Getty

पानी शरीर को हाइड्रेट रखता है और एक्स्ट्रा कैलोरी को भी कम करता है. आप फलों के जूस का भी सेवन कर सकते हैं.

भरपूर पानी पिएं

Video Credit: Getty

अधिक शोर या धुंए वाले पटाखे से दूर रहें, यह सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. खासकर के हार्ट और माइग्रेन के मरीज पर.

पटाखे से दूरी

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

अधिक कहानियों के लिए
इस तरह की जाँच करें: