सेफ दिवाली

Image Credit: Getty

कैसे मनाएं?

सेफ्टी टिप्स

इस रोशनी के पर्व में थोड़ी सावधानी बरतना भी बेहद जरूरी है. यहां कुछ सेफ्टी टिप्स बताए गए हैं.

Video Credit: Getty

पैरों को कवर रखें

पटाखे जलाते समय पैरों में चप्पल या जूते जरूर पहनें. कभी भी नंगे पांव पटाखे न जलाएं.

Video Credit: Getty

खुले में जलाएं

पटाखे हमेशा खुली जगह पर जलाएं यानी कभी भी घर के अंदर या बंद जगह पर पटाखे ना फोड़ें.

Video Credit: Getty

पटाखे जलाते समय आसपास बाल्टी भरकर पानी जरूर रखें. साथ ही जलने पर इमर्जेंसी दवाएं भी रखें.

इमर्जेंसी चीजें

Image Credit: Getty

पटाखे हाथ में पकड़कर न जलाएं. ऐसा करने से पटाखों के हाथ में फटने और दुर्घटना होने की संभावना है.

हाथ में न जलाएं

Image Credit: Getty

अगर पटाखे को जलने में अधिक समय लग रहा है, तो उसे दोबारा ना जलाएं, बल्कि सेफ जगह पर फेंक दें.

दोबारा न जलाएं

Image Credit: Getty

रॉकेट जैसे पटाखे ऐसे समय में न जलाएं, जब ऊपर किसी तरह की रुकावट जैसे पेड़, बिजली के तार हों.

ध्यान रखें

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

नोट

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty

Click Here