Image Credit: iStock
योगाभ्यास के दौरान न करें ये गलतियां
योग हमें स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभा सकता है. योगासनों के जरिए गंभीर बीमारियों को भी नियंत्रित किया जा सकता है.
Video Credit: Getty
योग करते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान में रखना चाहिए, नहीं तो इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता. जानते हैं क्या हैं वो बातें.
Video Credit: Getty
कभी भी योग की शुरूआत किसी कठीन आसन से न करें. योग से पहले वार्मअप करें और आसान आसन के साथ योग शुरू करें.
कठिन योगासन
Video Credit: Getty
हैवी मील के तुरंत बाद योगा ना करें. योग करने से पहले और खाने में 2 से 3 घंटे का गैप रखें.
हैवी मील
Image Credit: iStock
अगर आप बीमार है तो कुछ दिन के लिए योग न करें. खासकर सर्जरी होने के बाद. ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
बीमारी में न करें योग
Video Credit: Getty
योग के बीच में पानी पीना बार-बार पानी पीने से बचना चाहिए. इससे पेट में परेशानी या असहजता महसूस हो सकती है.
पानी पीना
Image Credit: iStock
ज्यादा थके होने पर योग न करें. अगर आप योग करते हैं तो इससे आपकी मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है.
थकान में योग न करें
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
Image Credit: iStock
अधिक कहानियों के लिए
इस तरह की जाँच करें:
doctor.ndtv.com