बोन कैंसर
6 वार्निंग साइन
Image Credit: Getty
कैसे पहचानें
हड्डियों के कैंसर के वार्निंग साइन को कैसे पहचानें? यहां कुछ लक्षण बताए गए हैं जिन्हें नजरअंदाज न करें.
Image Credit: Getty
दर्द और सूजन
लगातार दर्द और सूजन चिंताजनक हो सकती है. दर्द आपको रात में नींद से जगा सकता है.
Image Credit: Getty
वजन कम होना
बिना किसी कारण के अचानक वजन कम होना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपको हड्डियों का कैंसर है.
Video Credit: Getty
थकान
क्या आप रोजाना के काम आसानी से नहीं कर पाते हैं या जल्दी थक जाते हैं तो ये बोन कैंसर का संकेत हो सकता है.
Video Credit: Getty
लंगड़ापन
अगर आप लंगड़ाकर चल रहे हैं तो कैंसर की जांच कराएं. लंगड़ापन हड्डी के कैंसर के प्रमुख लक्षणों में से एक है.
Image Credit: Getty
रात को पसीना आना
रात में बहुत पसीना आता है तो समय रहते सचेत हो जाएं क्योंकि यह हड्डियों के कैंसर का संकेत हो सकता है.
Image Credit: Getty
हिलने-डुलने में परेशानी
चलने या बैठने में भी परेशानी हड्डियों के कैंसर की ओर इशारा करती है. इसको नजरअंदाज न करें.
Image Credit: Getty
Video Credit: Getty
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
Video Credit: Getty
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Video Credit: Getty
Click Here